चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),
चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने दो सफलताएं हासिल की है। पुलिस ने चरस के दो अलग-अलग मामलों में 348 ग्राम चरस बरामद की है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि से बनीखेत पुलिस चौकी की टीम द्वारा पंजपुला मार्ग पर रूटीन नाका लगाया गया था। उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर पूछताछ के लिए रोका गया। पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति की घबराहट देख कर पुलिस दल ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से कुल 170 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार, पुत्र जर्म सिंह, डाकघर उरेई, तहसील भरमौर के रूप में की है। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत डलहौजी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे मामले में द्रड़ा पुलिस चौकी की टीम ने सफलता हासिल की। जिसमें जब द्रड़ा पुलिस दल ने तड़ोली नमक स्थान पर नाका लगा रखा था। तभी नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने अनु कुमार पुत्र रंजू डाकघर खज्जियार तहसील चंबा की शक के आधार पर तलाशी में उसके कब्जे से भी कुल 178 ग्राम चरस बरामद की गई है। जिस पर उक्त आरोपी के खिलाफ सदर थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों ही मामलों की आगामी कार्रवाई जारी है।