मंडी : पुलिस ने कायल की लकड़ी के अवैध 24 स्लीपर किए बरामद

0
286

मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),

सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी उपमंडल के थाटा में मंगलवार को पुलिस द्वारा वन माफिया पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई है। पुलिस ने एक फोर व्हीलर से कायल की लकड़ी के अवैध 24 स्लीपर बरामद किए हैं। पुलिस थाना बालीचौकी की टीम ने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर फोर व्हीलर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक फोर व्हीलर नंबर एचपी-66 -8441का चालक थाटा से बालीचौकी की ओर कायल की लकड़ी के अवैध 24 स्लीपर लेकर जा रहा था। इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए फोर व्हीलर से अवैध 24 काइल की लकड़ी के स्लीपर बरामद किए गए। आरोपी की शिनाख्त खेमचंद पुत्र दयाराम गांव धवेड तहसील बालीचौकी जिला मंडी के तौर पर हुई है मामले की पुष्टि एएसपी मंडी सागर चंद ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here