राजगढ़ : जीवनधारा श्रवण वाहन पहुंचा नागरिक चिकित्सालय राजगढ़

0
145

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),

श्रवण सम्बन्धी समस्याओं की घर द्वार पर जांच करने के लिए जीवनधारा श्रवण वाहन आज नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ पहुंचा | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आईजीएमसी शिमला के माध्यम से आरम्भ किये गये इस वाहन में श्रवण सम्बन्धी शुरुआती जांच व स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के लिए आडियो मीटर, ऑटो एकोस्टिक एमिशन व वेरा जैसी सुविधाए है | आज नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में श्रवण समस्या से ग्रसित मरीजो की जांच की गयी | आडियोलोजिस्ट कुशाल शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान टाईम्पेनोमेट्री, आडिओमेट्री व ओ ए ई तीन तरह के टेस्ट किये जा रहे है | शिमला और पुरे सोलन जिला में शिविर आयोजित करने के बाद जिला सिरमौर के राजगढ़ में यह पहला शिविर है | अभी यह वाहन जिला सिरमौर के अन्य क्षेत्रों में भी शिविर लगाएगा | जिला सिरमौर के बाद यह वाहन प्रदेश के बचे हुए अन्य  जिलो में जाकर श्रवण सम्बन्धी समस्याओं की जाँच करेगा | उन्होंने बताया कि कानों की सुनवाई जांच सुविधा आई जी एम सी शिमला सहित चुनिन्दा अस्पतालों में ही उपलब्ध है | जीवनधारा श्रवण वाहन प्रदेश के हर जिला में शिविर लगा रहा है और सुनने की समस्या का सामना कर रहे लोगों को घर द्वारा पर ही जांच करवाने की सुविधा मुहैया करवा रहा है | उन्होंने बताया कि जांच के बाद जिन लोगों में सुनने सम्बन्धी समस्या है उन्हें हियरिंग एड आपरेशन व उपचार के लिए उपयुक्त संस्थानों में जाने की सलाह दी जा रही है | उन्होंने बताया कि इस वाहन के माध्यम से बुजुर्गो में सुनने की मशीन लगाने में भी सहायता मिल रही है | उन्होंने लोगों विशेषकर बच्चों से कानों के प्रति लापरवाही न बरतने का आह्वान किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here