राजगढ़ – निरंकारी भवन राजगढ़ में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

0
352

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ़),

निरंकारी भवन राजगढ़ में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । राजगढ़ संगत के सयोंजक भोलानाथ साहनी ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ राजगढ़ एस डी एम यादविंद्र पाल ने किया। उन्होंने निरंकारी भवन में अपने संबोधन में बताया कि निरंकारी मिशन से जुड़े श्रदालु राजगढ़ में साल में दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया है जोकि क्षेत्र के लिय बड़े ही गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि रक्तदान कीजिये , मानवता के हित में काम कीजिये ,वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। यदि हमे करनी हो जन सेवा, रक्त-दान ही है उत्तम सेवा। पाल ने कहा कि हमे रक्तदान करना बेहद जरूरी होता है इससे हमारे शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान ना जाने किस व्यक्ति की जान बचा सके रक्तदान से बड़ा कोई अन्य दान नहीं होता है | रक्तदान महादान होता है…धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करना चाहिए। इस दोरान सयोजक भोला नाथ साहनी ने बताया की सद्गुरु सुदीक्षा माता जी के आदेशानुसार देश व् विदेशो में रक्तदान शिविरि का आयोजन किया जाता है ताकि जरुत्मंद लोगो का रक्त मिल सके | उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन वर्ष 1986 से देश विदेश के विभिन्न भागो में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर मानव समाज की सेवा में अपनी अहम् भूमिका निभा रहा है इस अवसर पर भोला नाथ साहनी ने राजगढ़ एस डी एम ,आई जी एम् सी शिमला के चिकित्सको सहित रक्तदान वीरो का धन्यवाद किया। नवदीप साहनी ने बताया की रविवार को राजगढ़ निरंकारी भवन में कुल 146 लोगो ने रक्तदान दिया। इस अवसर पर संगत के पूर्व संचालक गनपत राम, शिक्षक राकेश धवन, राजगढ़ व्यपार मंडल के अध्यक्ष हरी ओम खेडा, नगर पंचयात के पूर्व अध्यक्ष दिनेश आर्य, क्षेत्र के जानमाने समाजसेवी राज कुमार सूद, मेडिकल ऑफिसर डॉ. मेघना, उर्मिल धवन, अनु साहनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here