रामपुर : कोटगढ़ के टिक्कर में भालुओ का शिकार करते दबोचा राज्यस्थान का शिकारी

0
182

रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),

पुलिस उपमंडल रामपुर के कोटगढ़ क्षेत्र के जरोल टिक्कर में भालुओ (हिमालयन ब्लैक बियर, सेलेनारक्टोस) के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस आरोप में राज्यस्थान से आए मुख्य शिकारी समेत अन्य तीन स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे भालुओ कि खाल व अन्य अवशेष भी बरामद हुए है। वन प्रमंडल रामपुर कि छापेमारी व स्थानीय लोगो कि मदद के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोचा है। वही चारो आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव कि सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय लोगो ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने कि सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि उसका नाम सुनील कुमार है और वह राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में सुनील ने भालुओ के शिकार कि बात भी कबूली। उसने बताया कि शिकार किए गए भालुओ को उसने जरोल के टिककर में अपने दोस्त के पास एक नाले में छुपा कर रखा है। जिसके बाद पुलिस आरोपी सुनील कुमार को मौके पर ले गई, जहां भालुओ की खाल सहित अन्य अवशेष भी बरामद किए गए। साथ ही पुलिस ने आरोपी के जरोल टिककर गांव के सहयोगियों दीवान चंद, प्रीतम नेपाली तथा अजय नेपाली को भी गिरफ्तार किया है। उधर वन विभाग के डीएफओ विकल्प यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह क्षेत्र कोटगढ़ के नारकंडा बीट के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने बताया कि दो भालुओं को मारने के लिए स्नेरिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया था तथा भालुओ की उम्र करीब तीन से चार वर्ष के करीब है। वही रेंज कोटगढ़ वन प्रमंडल को जब्त की गई सभी सामग्री सौंप दी गई है। रामपुर वन प्रमंडल की टीम ने छापेमारी के 7 घंटे के अंदर ही आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है। वही अब संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत आगामी कानूनी कार्रवाई के लिए कुमारसैन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here