सोलन : ग्राम पंचायत बसाल में किया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

0
189

सोलन (कमलजीत/संवाददाता),

आज ग्राम पंचायत बसाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न ग्राम संगठनों की महिलाओं ने भाग लिया और सभी ने एक साथ इसके प्रचार-प्रसार हेतु संकल्प लिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के पलोमन में न आकर अपने मत का प्रयोग करेगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका होती है तथा हर मतदाता को राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे अपने मतदान के अधिकार के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना चाहिए व लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी करना चाहिए। जिला में युवा एवं मतदाताओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को फोटो मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वह अपना मतपत्र बनाये एवं मतदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया और वहां पर आई सभी महिलाओं ने शपथ भी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here