मंडी : जोगिंद्रनगर में खाई में लुढ़की टैक्सी, एक की मौत दूसरा घायल

0
185

मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),

मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत एक टैक्सी कार के गहरी खाई में लुढ़कने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, कार सवार एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया है। इसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर लाया जा रहा है। घायल की पहचान वीरेंद्र (34) पुत्र मेघ सिंह निवासी रखोह सरकाघाट के रूप में हुई है। जबकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। हादसा बर्फ की फिसलन के कारण घटित हुआ बताया जा रहा है। फियुनगलु-धरमेहड़ – सुधार मार्ग में धरमेहड़ के समीप तरसावन रोड के पास टैक्सी कार नंबर एचपी-01-एम-4290 सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे गहरी ढांक में लुढ़क गई। घटना में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर घायल युवक को सड़क तक पहुंचाया। जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर भेजा गया है। वहीं, पधर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि धरमेहड़ के पास कार दुर्घटना में एक युवक की मौत और एक घायल होने की जानकारी मिली है। पुलिस मौके पर रवाना हो गई है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here