मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),
नेशनल हाईवे 21 पर सलापड़ पुलिस ने मनाली से चंडीगढ़ जा रहे दो कार सवार युवकों को 566 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के पिछले कल शाम सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच आरक्षी कमल किशोर व होमगार्ड जवान धर्मदास के साथ नेशनल हाईवे 21 पर कांगू में नाकाबंदी पर मौजूद थे और हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को जांच के लिए रोका तो उसमें तलाशी के दौरान दो युवकों से 566 ग्राम चरस बरामद की गई। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान सागर बबर उम्र 22 वर्ष निवासी शेर सिंह कॉलोनी और सुधांशु उम्र 20 वर्ष मॉडल हाउस जालंधर के रूप में हुई है। मंगलवार को मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से 566 ग्राम चरस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।