राजगढ़ (निशेष शर्मा/संवाददाता),
आज श्री ब्राह्मण कल्याण समाज की एक बैठक राजगढ़ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री ब्राह्मण कल्याण समाज के अध्यक्ष हरदेव भारद्वाज ने की। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें गिरिपुल में भगवान परशुराम का मंदिर बनाने के बारे में और इस वर्ष परशुराम जयंती को धूमधाम से राजगढ़ में मनाया जाएगा और श्री रेणुका जी से परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान श्री परशुराम की पालकी राजगढ़ लाई जाएगी। वहीं इस बैठक में कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया, जिसमें क्षमा दत्त शर्मा को सर्व सहमति से उपाध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकल्प सिंह ठाकुर उपस्थित रहे और श्री ब्राह्मण कल्याण समाज के पदाधिकारी प्रदीप शर्मा, विक्रम शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, हरदेव शर्मा, अन्य लोग इस बैठक में उपस्थित रहे।