सिरमौर : उपमंडल संगड़ाह में युवक से 38 लीटर अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज

0
259

ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),

उपमंडल संगड़ाह के तहत आने वाले गांव पालर में बीती रात एक व्यक्ति के पास से 38 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संगड़ाह क्षेत्र के साथ लगते गांव पालर में एक व्यक्ति घरेलू शराब का कारोबार करता है। इसी दौरान पुलिस ने व्यक्ति के घर छापेमारी की। तलाशी के दौरान घर के नजदीक खेत में मिट्टी के नीचे एक केन में 38 लीटर घरेलू शराब बरामद हुई। पुलिस की इस सर्जिकल स्ट्राइक से नशे का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। डीएसपी मुकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here