चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),
चमेरा पावर स्टेशन-I के समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) सुप्रकाश अधिकारी ने उपायुक्त डीसी राणा व पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक प्रभारी द्वारा उन्हें पौधा भेंट कर उनका अभिवादन किया गया। उपायुक्त चंबा के साथ हुई बैठक में समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा उन्हें चमेरा पावर स्टेशन-I की विभिन्न गतिविधियों एवं मुद्दों से अवगत करवाया एवं चंबा के चहुमुंखी विकास में जिला प्रशासन को एनएचपीसी की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। चमेरा पावर स्टेशन-I के विद्युत क्षेत्र में दिए गए योगदान एवं पावर स्टेशन की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उपायुक्त महोदय द्वारा चमेरा पावर स्टेशन-I को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव रचनात्मक सहयोग देने की बात कही गई। इसके पश्चात समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) सुप्रकाश अधिकारी ने चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से भी शिष्टाचार मुलाकात भी की। पुलिस अधीक्षक महोदय ने चमेरा पावर स्टेशन-I के सुचारु संचालन हेतु पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग देने की बात कही। इन दोनों अवसर पर दीपक रत्न सागर महाप्रबंधक (सिविल) भी उपस्थित थे।