मंडी : करसोग में सड़क हादसा, दो युवाओं की मौत, दोनों थे घर के इकलौते चिराग

0
181

मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में मंडी जिला के करसोग क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक घर के इकलौते चिराग थे। इस हादसे के बाद परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट गया है। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की उम्र 21 और 26 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात करीब 12 बजे शिमला-करसोग मुख्यमार्ग पर कलंगार के समीप एक ऑल्टो कार नंबर एचपी 30-9859 करीब 350 फुट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें चालक सहित दो युवक सवार थे। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय होम कृष्ण पुत्र नंदराम गांव गरियाला, 26 वर्षीय नुपा राम पुत्र मुनिलाल गांव बहलोड डाकखाना शंकरदेहरा, जिला थुनाग जिला मंडी के रूप में हुई है। वही देर रात सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। दोनों का सिविल अस्पताल करसोग में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक घर के इकलौते चिराग थे। ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। हादसे की पुष्टि डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here