शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),
ठियोग उपमंडल के अंतर्गत नगर परिषद ठियोग अन्य पंचायत के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा “बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत साक्षरता अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी जगदीश कँवर और सुपरवाइज़र रीना चौहान ने बताया कि हम सब का यह दायित्व है कि हम बेटा और बेटी में कोई फर्क न समझें। इस दौरान बेटियों के सम्मान व उच्च शिक्षा बारे भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर बेटी के जन्म पर खुशी मनाने, बेटियों पर गर्व करने और लड़का-लड़की को एक समान समझने और लिंग चयन की किसी भी घटना का विरोध करने की प्रतिज्ञा की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी जगदीश कँवर और सुपरवाइज़र रीना चौहान और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साथ साथ विभिन्न पंचायतों की महिलाओं व बेटियों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया।