शिमला : नाहौल के पास गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

0
345

शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),

ऊपरी शिमला में सड़क दुर्घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं पिछले कल पुलिस चौकी फागू में सूचना मिली कि नाहौल के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे ढाँक में गिरी है। वहीं जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रभारी पुलिस चौकी फागू नरेन्द्र कुमार अपने मुलाजमान के साथ दुर्घटनास्थल चड़ीमू (देववन) जाकर देखा कि एक गाड़ी वेगनार नम्बर HR 01V 3972 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब 150/200 मीटर नीचे ढाँक में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में 4 व्यक्ति सवार थे, जिनके नाम प्रमोद पुत्र स्व. जिदू राम गांव काटू डा० देवठी मझगांव तह० राजगढ़ जिला सिरमौर, राम स्वरूप पुत्र बालक राम गांव कुडू लवाणा डा० देवठी मझगांव तह० व थाना राजगढ़ जिला सिरमौर उम्र 34 वर्ष, सूरत राम पुत्र भोलर गांव शरेवत डा० देवठी मझगांव तह० राजगढ़ जिला सिरमौर उम्र करीब 57 वर्ष, सुनील निवासी नाहौल है। गाड़ी को प्रमोद पुत्र स्व. जिदू राम गांव काटू डा० देवठी मझगांव तह० राजगढ़ जिला सिरमौर हि०प्र० व उम्र 52 साल चला रहा था। इस हादसे में सूरत राम की मौके पर ही मृत्यु हुई है तथा प्रमोद व सुनील को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। राम स्वरूप को इस हादसा में कोई भी चोट नहीं आई है। उपरोक्त वाहन हादसे के संदर्भ में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here