मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में मंडी जिला के चक्कर पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रैक्टर की दूसरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिस कारण ट्रैक्टर पर सवार चालक की मौत हो गई है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत चक्कर के नजदीक पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रैक्टर नंबर एचपी80T- 1122 ने सड़क किनारे खडे दूसरे ट्रैकटर को टक्कर मार दी थी जिस कारण ट्रैक्टर चालक नरेश कुमार पुत्र सुखराम गांव गडसौल डाकघर बडसू तहसील बल्ह जिला मंडी गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसे स्थानीय लोगो की सहायता से तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।