निरमंड : पानी के नलके में करंट लगने से महिला की मौत

0
1644

निरमंड (लीला चन्द जोशी/संवाददाता),
उप मंडल निरमंड के पुलिस थाना निरमण्ड के अंतर्गत एक अविवाहिता की पानी के नलके से बिजली का करंट लग जाने के कारण मौत का मामला सामने आया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान निरमण्ड उपमण्डल की चायल पंचायत के ठारला गांव निवासी हीरा देवी पुत्री केशु राम ( उम्र 34 वर्ष ) निवासी ठारला के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि अभागी हीरा देवी जब सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपने मकान के आंगन में लगे पानी के नलके में हाथ धोने गयी तो नलके में करंट था और महिला वहीं अचेत होकर गिर पड़ी। जिसे उसके भाई निक्का राम ने उठाकर घर के अंदर लाया , जहां बुजुर्गों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना निरमण्ड पुलिस थाना को दी गयी। डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बिजली के ट्रांसफार्मर की अर्थ वायर में करंट आने के कारण नल्के में करंट आ गया था और जैसे ही हीरा देवी ने हाथ धोने को नलका पकड़ा तो करंट लग जाने से उसकी मौत हो गयी। डीएसपी रविन्द्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है। जबकि महिला का सिविल अस्पताल निरमण्ड में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here