राजगढ़ : शिलाबाग के पास पिकअप हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, दो अन्य घायल

0
1908

राजगढ़ (निशेष शर्मा/संवाददाता),

उप मण्डल पुलिस चौकी पझौता के अन्तर्गत गत मध्य रात्रि करीब 1 बजे एक पिकअप जीप न0 HP16C-0228 क्रशर पॉइंट नजदीक शिलाबाग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 4 आदमी सवार थे। जिनमें से दो व्यक्ति भूपेन्द्र ठाकुर उर्फ (मीनू) पुत्र तारा सिंह आयु 27 वर्ष, आदर्श ठाकुर पुत्र स्वर्गीय मोहर सिंह ग्राम क्लयोपाब डाकघर कोटला बांगी तहसील राजगढ़ की मौके पर मौत हो गई। तथा दो अन्य व्यक्ति सुरेश कुमार पुत्र रोशन लाल आयु 35 वर्ष, जितेंद्र ठाकुर पुत्र तारा सिंह ग्राम क्लयोपाब आयु 29 वर्ष घायल हुये, जिन्हें उपचार हेतू सिविल हॉस्पिटल सोलन ले जाया गया। जानकारी के अनुसार पिकप जीप परवाणु से क्लयोपाब आ रही थी तथा इसमें घर का सामान सीमेन्ट चादरें लदी हुई थी। पुलिस द्वारा मौके पर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here