निरमंड : युवा मंडल को स्पोर्ट्स किट की वितरित

0
1005

निरमंड (लीला चन्द जोशी/संवाददाता),

उप मंडल निरमंड की ग्राम पंचायत त्वार के युवा मंडल झियारा के प्रधान हेमन्त पौनल ने एनयाएके कुल्लू द्वारा मिली स्पोर्ट्स किट को युवा मंडल झियारा के सदस्यों को वितरित की। जिसमे वॉलीबॉल, बैडमिंटन और चैस जैसे खेल सामग्री देने के लिए उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू का धन्यवाद किया।इसके अलावा आज युवा मंडल झियारा द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह मनाने पर चर्चा हुई जो 18 जनवरी को मनाया जाएगा इस मौके पर युवा मंडल के प्रधान हेमन्त पौनल ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के रूप में मनाई जाती है यह 12 जनवरी से 19 जनवरी साप्ताहिक दिवस के रूप में मनाई जाती है उन्होंने कहा कि इस दिवस पर विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन एवम अन्य खेल गतिविधिया भी करवाई जाएगी। इस मौके पर युवा मंडल के प्रधान हेमन्त पौनल, सचिव पूजा पौनल, कोषाध्यक्ष ममता पौनल, सलाहकार पवन पौनल, मीडिया इंचार्च हरीश पौनल, संतोष कुमारी, प्रवीण पौनल,साक्षी  कौशल,पायल पौनल, प्रीति पौनल, डॉली, संजना, किट्टू, सोनाक्षी और निखिल और अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here