शिमला : ICICI बैंक की कसुम्पटी ब्रांच में लगभग 4 करोड़ रूपये का घोटाला

0
181

शिमला (ब्यूरो रिपोर्ट),

शिमला स्थित आईसीआईसीआई बैंक की कसुम्पटी ब्रांच में लगभग 4 करोड़ रूपये का घोटाला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शिमला के माल रोड स्थित ICICI के हेड ऑफिस के मैनेजर सुमित डोगरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया अरविंद कुमार व्यक्ति उनकी कसुम्पटी ब्रांच का मैनेजर है। उसने बैंक के एक ग्राहक के म्यूचुअल फंड की राशि को बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर करने के बजाए अपने अकाउंट में डाल दिया। रिकॉर्ड देखा गया तो उसमें म्यूचुअल फंड के पैसों से जुड़ा रिकॉर्ड नहीं था। कसुम्पटी ब्रांच के मैनेजर अरविंद कुमार ने बैंक के नाम पर करीब 3,89,89,582 रुपये की धोखाधड़ी की है। ग्राहक की शिकायत पर बैंक की कमेटी ने जब इस पूरे मामले की जांच की, तो पता लगा कि अरविंद कुमार ने बैंक के नाम पर करीब 3,89,89,582 रुपये की धोखाधड़ी की है। उसने ग्राहकों के पैसों को अपने ही अकाउंट में डाल दिया, जबकि बैंक अकाउंट में ऐसी कोई रकम नहीं आई है। मामले की पुष्टि एएसपी सुनील नेगी ने भी की है और शिमला पुलिस ने FIR नंबर 02/23 और IPC की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here