कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर),
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजीव किमटा ने सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल को बधाई देते हुए कहा है कि प्रदेश में संतुलित मंत्रिमंडल व सीपीएस दल बना है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अन्य शेष बचे मंत्रियों के पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन सात मंत्रियों व छह सीपीएस को शपथ दिलवाई है वे सभी बधाई के पात्र हैं और सरकार चलाने में सक्षम हैं। उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल धनी राम शांडिल, चंद्र कुमार, जगत सिंह नेगी, डॉ.. हर्ष वर्धन चौहान, रोहित ठाकुर,अनिरुद्ध सिंह व विक्रमादित्य सिंह को बधाई देते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार जनहितैषी होगी और जनता के सभी कार्य पूरे होंगें। इसके अलावा सभी सीपीएस को भी बधाई दी है। जिसमें संजय अवस्थी, मोहन लाल बरागटा, राम कुमार, सुंदर ठाकुर, आशीष बुटेल व किशोरी लाल ने मुख्य संसदीय सचिव के रूप में शपथ ली। उन्होंने कहा कि सभी नेता लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास रखते हैं और कुशल सरकार का गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि अब सरकार पहली मंत्रिमंडल की बैठक के साथ ही जनहितैषी फैसले लेना शुरू करेगी।