राजगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट),
नगर पंचायत राजगढ़ के सभागार में दो दिवसीय पथ विक्रेता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन शहरी विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के सोजन्य से हरियाणा नव युवक कला संगम द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में राजगढ़ नगर पंचायत के अधीन आने वाले पथ विक्रेताओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पथ विक्रेताओ को उनके अधिकार व कर्तव्य कचरा प्रबंधन, डिजिटल लेनदेन व सरकार द्वार गरीबी उन्मूलन के लिए संचालित योजनाओ से अवगत करवाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी मिशन मनेजर अखिलेश सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रिय आजीविका मिशन केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक स्कीम है जिसके अंतर्ग्रत सभी रेहड़ी फड़ी वालो का सर्वे किया गया था व उनको रोजगार चलने के लिए जगह का प्रबंध भी नगर निकाय द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण शिवर में बोलते हुए सामुदायिक प्रबंधक सुरक्षा ने बोलते हुए PM स्वनिधि योजना व NULM द्वारा संचालित अन्य योजनाओ के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य प्रशिक्षक संजीव चहल ने विभिन्न विषयों जैसे पथ विक्रेता अधिनियम 2014, TVC समिति का गठन व उसका कार्यक्षेत्र के बारे में प्रशिक्षित किया।
अगले सत्र में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सकीम जैसे प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन अदि पर प्रशिक्षित किया . कार्यक्रम में कुल 15 पथ विक्रेताओ में भाग लिया . कार्यक्रम में मीना कुमारी , मोहन लाल कनिष्ठ अभियंता नगर पंचायत राजगढ़ भी उपस्थित रहे .