राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),
विकासखंड राजगढ़ के पझौता क्षेत्र में एक दिवसीय युवा जागरूकता शिविर का आयोजन स्वयंसेवी संस्था युथ मिडिया क्लब किया, जिसमे युवाओं को समाज सेवा के साथ जुड़ने और वर्तमान में चल रहें विभिन्न तरह के नशीले पदार्थो से खुद और अन्य युवाओं को कैसे बचाया जाएं इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिक्षा के साथ साथ सामाजिक दायित्व के बारे में अवगत करवाया गया। इस शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने भाग लिया। 15 युवाओं ने युथ मिडिया क्लब की सदस्य्ता ग्रहण की और सामाजिक कार्यों में सहयोग देने का प्रण लिया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष संदीप कश्यप, सचिव रमेश कुमार, सह सचिव जय प्रकाश उपस्थित रहें।