बिलासपुर (सुभाष ठाकुर),
सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव चकली में तेंदुए के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। लोगों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि क्षेत्र में वन विभाग की ओर से पिंजरा लगाकर इस तेंदुए को पकड़ा जाए। ताकि क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना न घटे। जानकारी के अनुसार चकली में एक तेंदुए ने रिहायशी में घुसने का प्रयास किया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं, दूसरी ओर से लोग भी सहम उठे है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में तेंदुए द्वारा देररात घर में घुसने के प्रयास किए जा रहे हैं। करीब पांच मिनट तक तेंदुआ यहां पर चहल पहल करता रहा। गनीमत रही कि यहां पर कोई भी व्यक्ति नहीं था। अन्यथा कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी। बहरहाल, वन विभाग से लोगों ने आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं।