राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने धार बघेड़ा में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की | यह प्रतियोगिता पिछले 10 दिन से चल रही थी और इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की लगभग 60 टीमों ने भाग लिया । जिसमें कोठिया जाजर टीम विजयी रही और बाजन टीम उपविजेता रही | विजेता टीम को 41,000 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और उपविजेता टीम को 21,000 व ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। इस उपलक्ष पर विनय भगनाल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कमेटी की सराहना की और उन्हें अपनी ऐच्छिक नीधि से 21000 रूपए दिए इस उपलक्ष पर उनके साथ मनोज पंकज भगनाल, अनिल, सुमित, अरुण, विनोद इत्यादि लोग शामिल रहे |