भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने मनाली के सुशांत

0
407

मनाली (रेणुका गोस्वामी),
कहते हैं कि कुछ करने की लगन व हौंसला हो और उसके लिए मेहनत की जाए, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। ये सब कर दिखाया है मनाली के प्रीणी पंचायत के हामटा गांव के सुशांत ने। सेना की ताक़त व देशभक्ति को देखकर व पढ़कर इतना प्रभावित हुए कि वो आज भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट बन गए हैं। आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड के बाद सुशांत को उनके परिजनों ने कंधों पर सितारे लगाकर देश सेवा के लिए राष्ट्र को समर्पित किया। सुशांत के पिता का देहांत हो गया है जबकि माता गृहणी है। सुशांत की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय प्रीणी में हुई जबकि रावमा पाठशाला मनाली में बाहरवीं पास की। स्नातक करने के बाद एनडीए की परीक्षा पास की। माता निर्मला व दादी तन्जिन डोलमा ने अपने सपूत के कंधों पर सितारे लगाए। इस दौरान सुशांत की माता व मामा का सीना फख्र से चौड़ा हो गया। सुशांत भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट में बतौर लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगे।

बेटे की इस कामयाबी पर न केवल परिवार, बल्कि समूचा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस मौके पर सुशांत के गृह क्षेत्र मनाली में खुशी का माहौल था। सुशांत की माता व मामा को फोन पर भी बधाई देने के सिलसिला जारी है। सुशांत नौ दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पास आउट हुए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता श्याम लाल, दादी तन्जिन डोलमा, माता निर्मला देवी अपने पांचों मामा मामी, बहन सहित अध्यापकों को दिया। सुशांत ने वर्ष 2014 में भारतीय सेना जवान के तौर पर ज्वाइन की। उंसके पश्चात उन्होंने कड़ी मेहनत की और अधिकारी बनने की परीक्षा पास की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here