कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर),
प्रदेश चाइल्ड एंड वेलफेयर सिलेक्शन कमेटी में मनाली की विद्या नेगी को सदस्य बनाया है । विद्या नेगी को चाइल्ड एंड वेलफेयर सिलेक्शन कमिटी की सदस्य बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है | वह 21 साल की उम्र में प्रधान बनी थी | पंचायत प्रधान पद पर रहते विद्या नेगी ने महिलाओं की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा । इस नियुक्ति पर विद्या नेगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व विधायक भुवनेश्वर गॉड का आभार जताया । उन्होंने बताया कि जो जिम्मेदारी दी है वह इसका निर्वहन कर जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करेंगे।

