डीएवी राष्ट्रीय खेल क्लस्टर प्रतियोगिताओं में डीएवी सराहां के छात्रों ने झटके पदक

0
1234

सराहां (अशोक चौहान, संवाददाता),

2 व 3 दिसंबर 2023 को डीएवी राष्ट्रीय खेल क्लस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया l प्रतियोगिताओं में डीएवी सेकेंडरी स्कूल सराहां के विद्यार्थियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन दिखा कर स्टेट लेवल प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया l योग प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी पोंटा साहिब में हुआ । जिसमें U-17 छात्राओं (सारांशिका ,मुस्कान ,आन्या, प्रिया व खुशबू ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l वही U- 14 छात्र (अक्षत ,अरनव ,अथर्व ,वेदांश व अनिरुद्ध )ने भी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया l साथ एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं एमआरए डीएवी सोलन में आयोजित की गई, जिसमें 1500 मी वह 800 मीटर रेस में कनिष्का ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा आरुषि गाजटा सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वही अंडर 17 रिले रेस में कनिष्का, आरुषि, निलाक्षी व मासूम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल झटका । समृद्धि ठाकुर ने भी लाजवाब प्रदर्शन दिखाते हुए U- 14 में 200 मी रेस व हाई जंप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया । अंडर-17 मे मासूम ठाकुर और निलाक्षी शर्मा ने 400 मीटर रेस व 200 मीटर रेस में दूसरा व तिसरा स्थान प्राप्त किया । लोग जम्प में भी निलाक्षी ने दुसरा स्थान प्राप्त कर सिलवर मेडल प्राप्त किया।विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त की गई इन उपलब्धियां ने पूरे स्कूल को गौरवान्वित किया | स्कूल के प्रभारी मिस्टर विशाल पुंडीर ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बहुत-बहुत बधाई दी तथा साथ ही कहा की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी जीवन में बहुत महत्व होता है तथा जो भी अवसर प्राप्त हो चाहे शिक्षा के क्षेत्र में और चाहे खेलों में उनका भरपूर उपयोग कर अपने हुनर को आगे लाने का हमेशा प्रयास करना चाहिए तथा साथ ही अगले चरण की स्टेट स्तर की प्रतियोगिता के लिए विधार्थियो को प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here