शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
जिला शिमला के अंतर्गत आने वाले ठियोग की धर्मपुर पंचायत में हितेंद्र मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 का आयोजन मधान स्पोर्ट क्लब धर्मपुर द्वारा किया गया | जिसको पंचायत स्तर पर करवाया गया | इस टूर्नामेंट मे 32 टीमों ने भाग लिया | फाइनल मुकाबला गदर ब्रदर केलवी और एसपी इलेवन मधान के बीच में खेल गया, जिसमे गदर ब्रदर केलवी ने टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करते हुए 10 ओवर में 55 रन का टारगेट एसपी इलेवन मधान के सामने रखा | जिसको एसपी इलेवन मधान ने 8 ओवर में पूरा कर लिया और इस प्रतियोगिता में एसपी इलेवन मधान विजय हुई | गदर ब्रदर केलवी को रनरअप घोषित किया गया | वहीं गदर ब्रदर केलवी के प्लेयर नरेन्द्र वर्मा को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया | इस उपलक्ष पर मुख्य अथिति के रूप में ठियोग देवरीघाट के जिला परिषद राजेश कंवर और टिका मधान दिग्विजय सिंह खास रुप से मजूद रहे | वही राजेश कंवर ने दोनो टीमों को बधाई दी और साथ ही खेल मैदान को बनाने के लिए 10 दिन तक जेसीबी मशीन देने की घोषणा की | साथ ही मुख्यातिथि ने इस प्रतियोगिता के लिए 20,000 की राशि प्रदान करने की घोषणा की |