डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी ने कार्यक्रम किया आयोजित

0
813

ददाहु (हेमंत चौहान, संवाददाता),

डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण स्टेशन ने स्कूली छात्रों को स्कूली शिक्षा के बाद बागवानी कृषि के क्षेत्र में करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करने के लिए एकदिवसीय एग्रीफेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया । निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश ने इस एग्रीफेस्ट कार्यक्रम में 8 स्कूल जिसमें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीपलीवाला, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर भारापुर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कॉलर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरूवाला गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटरी व्यास, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिश्र वाला और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भटामंडी के 200 छात्रों की भागीदारी की अनुमति दी ।इस एग्रीफेस्ट कार्यक्रम को दो सत्र में आयोजित किया गया। पहले सत्र में क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौला कुआं सीएसकेएचपीवीके हरेक धौला कुआं, केवीके धौला कुआं, कृषि विभाग धौलाकुआं बागवानी विभाग धौला कुआं, शिव एग्रो इंडस्ट्रीज पांवटा साहिब, कोलर हाउस, अतुल्य अंबाला एवं खुशी स्वयं सहायता समूह कोलर के प्रदर्शनी स्थलों का प्रदर्शन शामिल था।

इसके बाद सभी स्कूलों के बीच क्विज प्रतियोगिता हुई दूसरे सत्र में सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए डिस्प्ले मॉडल और पोस्ट का मूल्यांकन किया गया। प्रश्नोत्तरी अनुवाद में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके बाद गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भटामंडी और पुरुवाला ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। मॉडल डिस्प्ले अनुभाग में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजार में पहला स्थान प्राप्त किया कोलर और पिपली वाला स्कूल क्रमश दूसरा और तीसरा पुरस्कार प्राप्त कर विजय रहे। पोस्टर मेकिंग में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल काटरी व्यास ने प्रथम स्थान जीता उसके बाद गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिश्र वाला और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीपलीवाला ने प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया। एग्रीफेस्ट के इस अवसर पर डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अनुसंधान केंद्र के सह निर्देशक विशाल सिंह राणा ने डॉक्टर वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के संयुक्त निदेशक डॉ राजेश कौशल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर सहन निर्देश हर एक धौला कुआं कार्यक्रम समन्वयक केवीके चंद प्रधान ग्राम पंचायत रामपुर माजरी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त सुमित खिमटा और एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने स्कूली छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की और उन्हें बागवानी के करियर विकल्प को चुनने के लिए प्रोत्साहित किया और प्रेरणा दी। डॉ राजेश कौशल ने विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों सहित उपस्थित सभी लोगों के समक्ष विश्वविद्यालय की रूपरेखा प्रस्तुत की। एग्रीफेस्ट के दौरान मंच पर सभी गतिविधियों का संचालन प्रियंका ठाकुर ने किया। डॉ संजीव कुमार सान्याल ने माननीय कुलपति विश्वविद्यालय और अनुसंधान के अधिकारियों और उपस्थित सभी का इस एग्री फर्स्ट में पहुंचने का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here