राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने देवठी मझगांव में चल रहे मेले का समापन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर किया | उनके साथ यशपाल ठाकुर और राजेश ठाकुर भी विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए | यह मेला पिछले 3 दिन से चल रहा था, जिसका मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक संध्या और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता रही |
बॉलीबॉल की प्रतियोगिता में लगभग विभिन्न क्षेत्रों से आई 30 टीमों ने भाग लिया, जिसमें मतियाना हॉस्टल की टीम विजयी रही और सोलन कॉलेज की टीम उपविजेता रही | विजेता टीम को ट्रॉफी और 21,000 की धनराशि दी गई और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 1,1000 की धनराशि दी गई | इस उपलक्ष पर सांस्कृतिक संध्या में गायक कपिल शर्मा ने चार चांद लगाए इस उपलक्ष पर विनय भगनाल ने मेला कमेटी को मंदिर निर्माण के लिए एक लाख और अपनी ऐच्छिक नीधि से 11000, यशपाल ठाकुर ने अपनी ऐच्छिक निधि से 21000 और राजेश ठाकुर ने 11000 का योगदान दिया | इस उपलक्ष पर उनके साथ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष भगनाल, जाति राम कमल, दिनेश, गोलू , सुनील, सचिन, बंटी, विक्रम, रिठु, रमेश इत्यादि लोग शामिल रहे |