राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा दूसरी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मैनकिंड मैदान पांवटा साहिब में किया गया | यह प्रतियोगिता 24 नवंबर से 29 नवंबर तक खेली गई | यह प्रतियोगिता विद्युत विभाग में जिन कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई है, उनकी याद में करवाई जाती है | इस प्रतियोगिता में विद्युत विभाग की दस टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता लीग सिस्टम से खेली गई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ED राजगढ़ vs वोल्टेज 11 पावटा साहिब के बीच में खेला गया और वोल्टेज 11 पौंटा साहिब ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया | ED राजगढ़ के कैप्टन आदर्श वर्मा ने बताया कि पहली बार राजगढ़ विद्युत विभाग की टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और उनकी टीम इस प्रतियोगिता में उपविजेता रही | उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी जिनकी मेहनत से वह यहां तक पहुंचे।