द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने रियागड़ी के लांझनु में किया पुण्या मेले का समापन

0
635

पधर: द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रियागड़ी के लांझनु में पुण्या मेले में समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की ।
वही मेला कमेटी व स्थानीय पंचायय के प्रधान देवी सिंह ने विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर का जोरदार स्वागत किया ।
वही मेला कमेटी के प्रधान ने मुख्यतिथि को शाल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानीय किया ।
वही विधायक ने अपने सम्बोन्धन में मेला में आये हुए लोगों को मेले की हार्दिक बधाई दी और कहा कि मेले हमारी प्राचीन सांस्कृतिक की धरोहर है इसलिए हमें ग्रामीण क्षेत्र के मेलो में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को सत्ता में आये हुए एक वर्ष का समय हो गया लेकिन जो वादे उन्होंने सता में आने के लिए लोगों से किये थे उन में से एक भी पूर्ण नही हुए । कांग्रेस ने दस गारंटियों का वादा किया था उनको एक साल होने तक भी पूरा नही किया ।
उन्होंने कहा कि लोकसभा 2024 के चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र मर सरकार बनेगी । उन्होंने सभी लोगों से आह्वाहन किया है कि सभी लोग केंद्र की मोदी सरकार को वोट करें । वही उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार को लोकसभा के चुनावों में जनता अपना निर्णय देगी ।
इस अवसर पट उपप्रधान प्रदीप , द्रंग मण्डल के अध्यक्ष नील प्रकाश , पूर्व प्रधान लाभ सिंह , पुत्व प्रधान हुक्म सहित भाजपा के अन्य लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here