राजगढ़ का रहने वाला 582.95ग्राम चरस और भांग के साथ ठियोग में हुआ गिरफ्तार

0
2978

शिमला (विकास शर्मा , ब्युरो ) राजगढ़ के वक्ति से 582.95ग्राम चरस और भांग के साथ ठियोग पुलिस ने किया गिरफ्तार ,शिमला पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ठियोग के फागू में सोमवार रात को पुलिस ने सूचना मिलने पर एफआईआर यू एस 20 एनडी एड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस शाम के समय,, 5:30 अपनी टीम के साथ गश्त पर थी इस दौरान किसी ने उन्हें गुप्त सूचना मिली उन्हें सूत्रों से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति ले जा रहा है। वह नारंगी रंग का बैग और नीली जींस और गले में मफलर पहने एप्पल ब्लॉसम होटल फागु के पास एक चाय दुकान के पास खड़ा है। जो लंबे समय से गांजा (चरस/भांग) की खरीद-फरोख्त का कारोबार कर रहा है। तलाशी लेने पर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया जिस पर टीम अपनी टीम के साथ एप्पल ब्लॉसम होटल फागु पहुंची तो गवाहों के सामने ऐसे व्यक्ति की तलाश की। 582.95 ग्राम कैनबिस (चरस/भांग) ऊपर तलाशी लिए गए व्यक्ति से बरामद किया गया, जिसका नाम है सुनील कुमार, पुत्र श्री मेहर सिंह, निवासी गांव-डिब्बर, डाकघर देवठी मंझार, तह राजगढ़, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 30 वर्ष NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here