भरमौर (महिंद्र पटियाल, संवाददाता),
भरमौर विधानसभा क्षेत्र के युवा व तेजतर्रार व कांग्रेस संगठन में अपनी मजबूत पकड रखने वाले सुरजीत भरमौरी जो हिमाचल पथ परिवहन निगम के निर्देशक व चेयरमैन हिमाचल युवा कांग्रेस रिसर्च एंड यूथ पालिसी विभाग में है उन्होंने भरमौर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को निपटाना शुरू कर दिया है | चाहे वो भेड़पालकों की बात हो,चाहे बागवानों के हितों की बात हो व अन्य कई मुद्दों व लोगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रख रहे हैं जिससे क्षेत्र में लोग इनकी प्रसंशा भी कर रहे हैं इनके द्वारा शनिवार से बंद पडी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा भरमौर – चम्बा -शिमला वाया बद्दी नालागढ़ बस रूट को पुनः बहाल कर दिया गया है | जो की पिछले लगभग एक बर्ष से बंद पड़ी थी उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया की भरमौर विधानसभा क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता की लगातार इस बस सेवा को पुनः बहाल करने क़े लिए मुझे लिखित, व कई डेलिगेशन मिले जिसको लेकर पिछले बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट हिमाचल पथ परिवहन निगम की बैठक में इस विषय को प्रमुखता से उठाया था शनिवार 25 नवंबर से इस बस सेवा को सुचारु रूप से भरमौर से चला दिया गया है यह बस दोपहर बाद 2 बजकर 5 मिनट पर भरमौर से चलेगी व 4 बजकर 50 मिनट पर चम्बा पहुंचेगी, बस सर्विस 6 बजकर 30 मिनट पर सुबह वाया बद्दी नालागढ़ शिमला पहुंचेगी इस बस सेवा क़े पुनः बहाली से भरमौर मुख्यालय का सीधा सम्पर्क राजधानी शिमला क़े साथ होगा व क्षेत्र क़े हजारों बद्दी नालागढ़ में अलग-अलग कम्पनियों में कार्यरत संघर्षशील लोगो को बिना बस बदले अपने गनतंव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी इस बस सेवा को पुनः बहाल करने क़े लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह शुक्खु व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री,एम डी हिमाचल पथ परिवहन निगम रोहन चंद ठाकुर,डी एम पंकज चढा ,आर एम चम्बा शुगल का धन्यवाद व आभार प्रकट किया है