राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
ओबीसी सेल पच्छाद के अध्यक्ष नरेंद्र दत्त शर्मा को पार्टी में नई जिम्मेदारी मिली है | नरेंद्र दत्त शर्मा को जिला शिकायत निवारण समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है | नियुक्ति के बाद उन्होंने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का धन्यवाद किया और कहा कि उनके द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए हाई कमान का भी धन्यवाद किया | साथ ही समय-समय पर क्षेत्र की समस्याओं को उनके समक्ष रखा जाएगा। ताकि क्षेत्र में विकास के कार्य बाधित न हो हाल ही में नरेंद्र दत्त शर्मा को प्रदेश सेवा दल जनरल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी थी |उन्होंने कहा जो विश्वास कांग्रेस पार्टी द्वारा उन पर जताया गया है, उस विश्वास को वह कायम रखेंगे और कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए वह दिन-रात कार्य करेंगे।