विनय भगनाल ने लेउ नाना में एकादशी मेले में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

0
1210

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने लेउ नाना में चल रहे एकादशी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की | यह मेला यहां के कुलिष्ट देवता रुद्र महाराज जी के प्रांगण में लगाया जाता है और यह एक प्राचीन काल से चली आ रही प्रथा का अंश है | इस मेले की सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति पेश की |
इस मेले के उपलक्ष में विनय भगनाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे मेलों से आपसी भाईचारा और लोगों में प्यार बना रहता है और यह प्रथा ऐसे ही निरंतर चलती रहनी चाहिए | उन्होंने अपनी जिला परिषद निधि से लेउ में मंच निर्माण के लिए 1 लाख और आयोजकों को अपनी एच्छीक निधि से ₹5100 का अंशदान दिया | इस उपलक्ष पर उनके साथ पछाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष भगनाल, पवन वर्मा, जितेंद्र, विनोद, पवन, आदर्श, राकेश ,सचिन इत्यादि लोग शामिल थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here