अंतर महाविद्यालय पुरुष बॉलीबॉल चैंपियनशिप संपन्न, जी.सी संजौली ने मारी बाज़ी

0
1257

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

राजकीय महाविद्यालय कॉलेज ऊना में एचपीयू की चार दिवसीय पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप का पिछले कल 24/11/2023 को समापन हुआ, जिसमें राजकीय महाविद्यालय संजौली ने प्रथम तथा राजकीय महाविद्यालय सीमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । संजौली ने 3-0 से राजकीय महाविद्यालय सीमा पर विजय प्राप्त की । वहीं राजकीय महाविद्यालय मंडी ने 3-0 से आर. टी. टी. आई. साराभाई को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । यह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है जिसमें प्रदेश की 51 टीमों ने भाग लिया. आज के समापन समारोह में राज्य राफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष सतपाल सिंह रायजादा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उन्होंने विजेताओं को हार्दिक बधाई दी।

अपने संबोधन में सतपाल रायजादा ने विद्यार्थियों को जीवन के सभी पहलुओं में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया एवं खेल को अपनी शैक्षिक यात्रा में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। रायजादा ने इतने महत्त्वपूर्ण खेल आयोजन की सफल मेजबानी के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार बंसल को बधाई दी । कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार बंसल ने समापन समारोह में सतपाल रायज़ादा की गरिमामयी उपस्थिति के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रोफेसर बंसल ने रायजादा के लगातार प्रोत्साहन और समर्थन के लिए गहरी सराहना व्यक्त की, जिसने राजकीय महाविद्यालय ऊना को पिछले महीने के भीतर पांच महत्वपूर्ण खेल आयोजनों की मेजबानी करने की अनुमति दी, विशेषकर एआईयू नॉर्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप। इसके अलावा, प्रो. बंसल ने इन आयोजनों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए प्रो. राज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देते हुए उन्हें विशेष धन्यवाद दिया। प्रो. बंसल ने एचपीयू ऑब्जर्वर एवं स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉक्टर शमशेर राठौर के साथ साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों और टीम प्रभारियों के प्रयासों की सराहना कीl प्राचार्य ने कार्यक्रम में आये ख़ास मेहमान यस बैंक शाखा प्रबंधक अभिनव शर्मा, बाबा अमरजोत सिंह बेदी ,रिटायर्ड प्रिंसिपल आर आर रोहि समेत सभी अन्य मेहमानो का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here