मंडी/सुंदरनगर (नितेश सैनी),
सुंदरनगर थाना पुलिस की टीम ने महामाया मंदिर के समीप एक युवक से 1.71 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्यवाही आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस का दल महामाया मंदिर के निकट गशत पर था। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका। युवक की तलाशी लेने पर उसके स्वामित्व में 1.71 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की शिनाख्त राहुल निवासी बाड़ी सुंदरनगर के रुप में हुई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।