राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुधम मतियाना के अमन का चयन योगा में नेशनल के लिए हुआ

0
6084

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ ),

शिक्षा खंड राजगढ़ के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुधम मतियाना के एक होनहार छात्र का अमन का चयन योगा में नेशनल के लिए हुआ है, जिससे समूचे क्षेत्र व् स्कूल में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है | शारीरिक अध्यापिका सीमा गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि अमन दुधम मतियाना स्कुल के ग्याह्र्वी कक्षा का छात्र है | शिक्षा के साथ अमन स्कूल की अन्य गतिविधियों में भी सबसे आगे रहता है | अमन ने योगा में अपना, माता पिता व् स्कूल का नाम रोशन किया है | अमन ने योग में अपने ब्लॉक राजगढ़ और दीदग स्कूल में अच्छा प्रदर्शन किया था | उसके बाद अमन का चयन जिला स्तर पर हुआ | हाल ही में स्टेट स्तर बिलासपुर में आयोजित योगा में अमन ने फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करके अपना व् स्कूल का नाम रोशन हुआ है, बिलासपुर से अमन का चयन नेशनल के लिए हुआ है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here