राजगढ़ (विकल्प ठाकुर),
शनिवार को शिरगुल महाराज अध्ययन वृत राजगढ़ द्वारा राजगढ़ महाविद्यालय में सूचना का अधिकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता सुभाष ठाकुर रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से सूचना का अधिकार आरटीआई के विषय में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा की आर टी आई हमारा मौलिक अधिकार है | उन्होंने बताया की आरटीआई कहाँ लगाई जाती है, कैसे लगाई जाती है और क्यों लगाई जाती है । उन्होंने इस से संबंधित कुछ केस स्टडी के के बारे मे भी बताया जैसे टूजी घोटाला आदि । अंत मे इन्होंने विधार्थियो को नशे से दूर रहने एवं पढ़ाई के प्रति ध्यान देने हेतू प्रोत्साहित किया । इस संगोष्ठी में 80 विद्यार्थी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से अनिकते प्लाहा, मृदुल राजपूत, दिव्यांश पुंडीर, सक्षम धीमान, अंशुल ठाकुर, बृजेश कंवर आदि प्रमुख थे ।