पधर (ललित),
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मंडी जिला को 2500 मकानों की स्वीकृति मिली है । द्रंग भाजपा के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने मंडी जिला को 2500 मकानों की स्वीकृति मिलने पर केंद्र सरकार का आभार व धन्यवाद जताया है । उन्होंने कहा कि इन मकानों से मंडी जिला के गरीब वर्ग लाभान्वित होंगे । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने केंद्र सरकार से हिमाचल की पैरवी की थी । जिसका नतीजा आज देखने को मिला । पूर्ण चन्द ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के कांग्रेसी नेता कहते है कि केंद्र सरकार से कुछ नही मिला उनको शर्म आनी चाहिए ऐसा बोलते हुए । उन्होंने कहा कि केंद्र ने हाल ही में द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को 118 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है और कांग्रेस के लोग बोलते है कि केंद्र ने कुछ नही किया । उन्होंने कहा कि हिमाचल में आई आपदा के समय भी भी केंद्र ने हिमाचल को करोड़ो
उन्होंने कहा कि 2500 मकान बनने से गरीब लोगों का अपना मकान बनने से उनको रहने के लिए सहारा मिलेगा । उन्होंने कहा कि मंडी कांग्रेस के लोगों को केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहिए जो इतना बजट हिमाचल को दें रहे ।