बाल-विकास परियोजना विभाग भरमौर द्वारा सुख आश्रय योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन

0
611

भरमौर (महिंद्र पटियाल, संवाददाता),
बाल- विकास परियोजना विभाग भरमौर द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी शशी ठाकुर द्वारा अनाथ बच्चों को पात्रता प्रमाण – पत्र वितरित किये गए व उनके द्वारा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई | जिसका मुख्य उदेश्य 0 से 27 वर्ष के अनाथ बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए निशुल्क कोचिंग, विवाह के लिए दो लाख आर्थिक सहायता उपलब्ध करना हैं | इस योजना के अन्तर्गत अनाथ बच्चों को रहने के लिए आवास, भूमिहीन बच्चों को 3 विस्वा जमीन,उतम शिक्षा प्राप्त करने के लिए निशुल्क कोचिंग, व्यवसायिक प्रशिक्षण विवाह के लिए 2 लाख, व जो अनाथ बच्चे जो अपना खुद का स्टार्ट- अप शुरू करना चाहते हैं | उन्हें 2 लाख रुपए की एकमुश्त राशि भी दी जाएगी | इस योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 101करोड रु का बजट निर्धारित किया गया है| इस अवसर पर बाल- विकास परियोजना अधिकारी भरमौर अमर सिंह वर्मा, जिला मिशन कोर्डिनेटर मनोहर नाथ, ब्लाक कोर्डिनेटर बिनोद कुमार व आंगनबाडी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर व 29 अनाथ बच्चों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here