ठियोग (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
नशा छोड़ो खेल खेलो के अंतर्गत युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पंचायत स्तरो में विभिन्न प्रकार की खेल कूद प्रतियोगी का आयोजन स्थानीयो युवाओं द्वारा करवाया जाता है | वही जिला शिमला के उपमडल ठियोग की क्यारटू पंचायत के नाल गांव में सौ वर्षो से दिपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है| जिसके उपलक्ष्य पर गत 28 वर्षो से लगातार क्रिकेट की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस बार 29वे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसके बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ढली शिमला के आढ़ती कुशंग ट्रेडर के संयोजक यशवंत शर्मा थे। इस टूर्नामेंट में अलग अलग पंचायतों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट की विजेता टीम ब्लैक बॉयज रहीघाट रही व उप विजेता जयभवानी सरोग रही। टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण मैन ऑफ सीरीज ब्लैक बाइस रहीघाट टीम के विशाल वर्मा को दिया गया | विजेता टीम को ट्रॉफी व 51000/- रु० नगद दिए तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी व 22000/- रु० नगद इनाम मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किये गए।
मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों को जीत की बधाई दी तथा युवक मण्डल नाल को प्ररोतसाहन के तौर पर 11000/- धनराशि प्रदान की जिसके लिए युवक मण्डल नाल व ग्रामीण विकास समिति नाल व समस्त ग्रामवासी मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करती है कि इन्होंने अपने व्यस्ततम जीवन से समय निकालकर इस टूर्नामेंट को अपना समय दिया उसके लिए हम सभी ने यशवंत शर्मा का आभार व्यक्त किया । युवक मण्डल के प्रधान योगेश शर्मा, सचिव प्रमोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरव शर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य अतिथि का इस टूर्नामेंट के पारितोषिक वितरण में आने की लिए विशेष आभार प्रकट किया ।

