संजौली काॅलेज मे कबड्डी की धूम, लड़कियों की 41 टीमें अपना दमखम दिखा रहीं

0
986

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली में आज कबड्डी इंटर कॉलेज का शुभारम्भ हुआ, जिसमें 41 टीमों ने भाग लिया | यह इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी भी इंटर कॉलेज में 41 टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा हो। टीमें ज्यादा होने के कारण 3 कबड्डी कोर्ट का निर्माण किया गया जिसमें आज 33 मैच करवाए गए तथा अन्य कल के लिए 9 टीमो का क्वार्टर फाइनल के लिए चयन हुआ जिनके मैच कल रखे गए हैं, जिसमें सीमा, पोंटा, धर्मशाला, बिलासपुर, मंडी, संजौली कॉलेज आदि शामिल है | खेल समारोह का उद्घाटन सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ सी बी मेहता ने किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ भारती भागडा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।इससे पहले दिन में ऊना ने जोगिंदरनगर और शाहपुर को हराया, सोलन ने सरस्वतीनगर, करसोग और थुरल को हराया, मंडी ने रिवालसर और नाहन को हराया, धर्मशाला ने रामशहर एवं संस्कृत कॉलेज सोलन को हराया, बिलासपुर ने कंडाघाट और नेरवा को हराया, पोंटा ने कफोटा और जुखाला को हराया, सीमा ने चुवाड़ी और संगड़ाह को हराया, जबकि मेजबान संजौली ने अंब और हमीरपुर कॉलेज को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here