उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक का किया गया आयोजन  

0
556
????????????????????????????????????

किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता)

रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता की अध्यक्षता में आज यहां रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सुविधा वैब पोर्टल, सुविधा कंडिडेट ऐप, नोडल अधिकारी ऐप व के.वाई.सी ऐप को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुविधा वैब पोर्टल बनाया गया है जिसका प्रयोग उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने व विभिन्न प्रकार की अनुमति लेने के लिए कर सकते हैं। इस वैब पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवार व राजनैतिक दल विभिन्न प्रकार की अनुमतियां जैसे बैठकों के आयोजन, लाउडस्पीकर की अनुमति, वाहन परमिट, हैलीकॉप्टर, हैलीपैड, रैलियां आयोजित करने की अनुमति व पार्टी कार्यालय खोलने संबंधी अनुमति ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं और साथ ही वैब पोर्टल पर प्रार्थना-पत्र के स्टेटस की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ‘सुविधा कंडीडेट ऐप’ भी तैयार की गई है जिसके माध्यम से उम्मीदवार नामांकन व अनुमति संबंधी प्रार्थना-पत्रों की स्थिति व अपडेट हासिल कर सकेंगें।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा सभी नोडल अधिकारियों की सुविधा के लिए नोडल ऑफिसर ऐप भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी नोडल अधिकारी वैब पोर्टल के इनकोर हिस्से पर पंजीकृत होंगे और वे मोबाईल ऐप के माध्यम से सभी अधिसूचनाओं को प्राप्त कर सकेंगे और वे ऐप के उपयोग से अनुमतियों को स्वीकार व अस्वीकार कर उनके स्टेटस को ऐप पर अपलोड कर सकेंगे।
डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि इसी प्रकार के.वाई.सी ऐप भी तैयार किया गया है जिसके माध्यम से आम-जन अपने उम्मीदवार के बारे में जान सकेंगे। इसके माध्यम से उम्मीदवार के आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा इनकोर वैब पोर्टल भी तैयार किया गया है जिसका उपयोग डिजिटाईजेशन परमिशन फॉर्म, नोमिनेशन फॉर्म व ऐफेडेविट यदि ऑफलाइन उपलब्ध होते हैं तो इनकोर वैब पोर्टल में नामांकन स्वीकार, अस्वीकार व नाम वापसी को भी दर्शाया जाएगा। इसी के माध्यम से उम्मीदवार के व्यय पर भी नजर रखी जाएगी साथ ही मतदान संबंधी हर दो घंटे बाद प्राप्त रिपोर्ट, मतगणना प्रक्रिया आदि भी इसमें शामिल रहेंगे। बैठक में सी-वीजिल ऑनलाइन एैप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी दी गई। निर्वाचन आयोग द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए सी-वीजिल ऑनलाइन एैप्लीकेशन भी आरंभ की गई है जिसके तहत कोई भी नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकता है तथा शिकायत का निवारण विभिन्न स्तरों पर समय भी निर्धारित किया गया है। बैठक की कार्यवाही का संचालन तहसीलदार निर्वाचन जे.एस राणा ने किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस पार्टी के अलावा विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here