चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ)
मंगलवार को वन्य प्राणी सप्ताह के चलते कालाटोप व खज्जियार में शरण्य स्थल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उच्च विद्यालय खज्जियार व प्रारम्भिक शिक्षा विद्यालय खज्जियार के 40 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत छात्रों को खज्जियार व कालाटोप शरण्य स्थलों का भर्मण करवाया गया। जिसमे छात्रों को जंगली पौधों व जीव जंतुओं के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए निबंध लेखन, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतियोगिता के अंत में वन परिक्षेत्र अधिकारी वन्य प्राणी परिक्षेत्र खज्जियार अशोक कुमार ने छात्रों को बताया कि वन्य प्राणी व वनों का संरक्षण कैसे किया जाता है। आर ओ वन्य प्राणी क्षेत्र खजियार अशोक ने स्थानीय लोगों को भी वनों के महत्व के बारे में अवगत कराया। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वनों में अवैध कटान न किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि वन्य प्राणी सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस मौके पर विपिन कुमार, रजत कुमार, राकेश, अतुल, विनोद, अवतार, अक्षय व सुरजीत मौजूद रहे।