सोलन (कमलजीत/संवाददाता)
सोलन गंज बजार मे नौवे दिन की रामलीला का मंचन श्री जगदम्बा रामलीला मंडल द्वारा किया गया मंचन मे रावण द्वारा अपने भाई विभीसन को देश से निकालने व राम द्वारा विभिषण को अपनी शरण में लेना। राम द्वारा समुद्र देव से अहवान करना व समुद्र देव द्वारा नल और नील का नाम लेकर कहा की इनके द्वारा पानी मे फैंकी गई कोई भी वस्तु जल मे नही डूबेगी क्योकी नल और नील जब छोटे थे तो ऋषि-मुनियों को बहुत परेशान करते थे और अक्सर उनकी चीजों को समुद्र में फेंक देते थे. इन दोनों बच्चों से परेशान ऋषि-मुनियों ने तंग आकर इन्हें श्राप दिया था कि जो भी चीज यह पानी में फेकेंगे वह डूबेगी नहीं इनकी सहायता से आप समुद्र पर सेतु बना सकते है फिर सेतु निर्माण के मंचन की लीला दिखाई गई उसके बाद राम द्वारा अंगद को शांति दूत बनाकर भेजना रावण के दरबार मे भेजना अंगद द्वारा अपनी शक्ति का प्रदर्शन रावण के दरबार मे दिखाने व रावण अंगत संवाद की लीला दिखाई गई। नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी के दिन पार्वती द्वारा बिना बुलाए अपने पिता दक्ष प्रजापति द्वारा किए जा रहे यज्ञ मे जाना व पिता द्वारा उनका व भोलेनाथ का अपमान करना व पार्वती द्वारा हवन कुंड में कूद कर भष्म हो जाना व सती हो जाने के बाद नंदी द्वारा सब कुछ शिव को बताना व शिव द्वारा वीरभद्र को जटा से उत्पन्न करना व दक्ष के गले को वीरभद्र द्वारा धड से अलग करने की लीला व शिव द्वारा पार्वती के शव को हवन कुंड से निकाल कर तांडव करने की लीला का बहुत सुंदर मंचन किया गया इसमे शिव बने रामलीला मंडल के निर्देशक हरीश मरवाह ने शिव की भूमिका निभाई उनकी कला को देख कर उपस्थित दर्शको ने खुब सराहना की व लगातार तालिंया बजाते रहे और जय भोले के जायकारे लगाते रहे स्वर्गीय पवन गुप्ता की याद मे मंचन के मध्य चलाई जा रही प्रश्नावली का सही जवाब देकर आलिया, खुशी, मनीशा, गौरव, अशिश ने इनाम जीते मुख्यअतिथी व मंडल प्रधान ने सभी को इनाम देकर सम्मानित किया। मुख्यअतिथी के रूप मे आईएएस सोनाक्षी तोमर कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त, कार्यकारी आयुक्त नगरनिगम एव प्रबंध निदेशक एचपी एससी एसटी निगम सोलन शामिल हुई। विशेष अतिथी कुल राकेश पंत पूर्व अध्यक्ष नगरनिगम सोलन रहे उनके साथ हरीमोहन शर्मा सावित्री संख्यान, रेखा कुमारी भी शामिल हुए। मंडल प्रधान मुकेश गुप्ता ने ने मुख्यअतिथी को पुष्प गुच्छ शाल व समृती चिन्ह देकर सम्मानित किया, विषेश अतिथि व अन्य सभी अतिथीयो को प्रधान मुकेश गुप्ता महासचीव धर्मेंद्र ठाकुर, सह कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सुमीत खन्ना ने समृती चिन्ह देकर सम्मानित किया।