किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता)
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आज किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांग पिओ के उपायुक्त सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सदिक ने की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश को वर्ष 2024 तक टी.बी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निक्षय मित्र योजना आरंभ की गई है जिसके तहत टी.बी के मरीजों को व्यक्तिगत, समुदाय, एन.जी.ओ, कल्बों इत्यादि के माध्यम से पोषण सहायता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि निचार खण्ड के अंतर्गत आने वाले टी.बी मरीजों को एस.जे.वी.एन.एल द्वारा अतिरिक्त पोषण सहायता प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार कल्पा विकास खण्ड के टी.बी मरीजों को जे.एस.डब्लयू द्वारा व पूह विकास खण्ड के टी.बी मरीजों को टी-डाँग जल विद्युत परियोजना द्वारा अतिरिक्त पोषण सहायता प्रदान की जाएगी।
उपायुक्त ने इन परियोजनाओं के अधिकारियों का जिले के तीनों विकास खण्डों के टी.बी. मरीजों को पोषण सहायता प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र ऐप 2.0 के माध्यम से कोई भी व्यक्ति, संस्था, कल्ब इत्यादि टी.बी के मरीजों को एक साल तक गोद लेकर पोषण सहायता प्रदान कर सकता है जिसके लिए व्यक्ति, संस्था या कल्ब निक्षय मित्र ऐप 2.0 के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुधीर सिंह द्वारा निक्षय मित्र योजना पर पावर प्वांइट प्रेसेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित जनों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस नेगी सहित एसजेवीएनएल, जे.एसडब्लयू व टी-डाँग जल विद्युत परियोजनाओं के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।