धर्मशाला (सोनाली/संवाददाता),
प्रदेश भर में एनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान का आगाज हो चुका है जिसको लेकर जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा एनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान की शुरुआत कर दी गई है जिसमें 6 माह से लेकर 10 माह के बच्चों का स्कूल एवं आंगनवाड़ी में जाकर टेस्ट किया जाएगा जिस बच्चे में एचबी लेवल कम पाया जाएगा उसका ट्रीटमेंट किया जाएगा। जिला कांगड़ा में यह संख्या 2 लाख 27 हजार के आसपास है इसमें से 1 लाख 3 हजार बच्चे 6 से 10 साल के है जो प्राइमरी स्कूल में रजिस्टर्ड है तथा 1 लाख 24 हज़ार बच्चे आंगनबाड़ी में रजिस्टर्ड है। इस योजना का शुभारंभ आज उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल द्वारा पुलिस लाइन धर्मशाला के सरकारी मिडिल स्कूल एवम आंगनवाड़ी से किया गया। जिला कांगड़ा में इसके लिए 119 अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो बच्चों का टेस्ट करेगें जिन बच्चों में एचबी लेवल कम पाया जाएगा उन्हे चिकत्सिक सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी तथा उन परिवारों को इससे बचने के उपाय भी बताए जाएंगे।