पच्छाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ में हुई बैठक के निर्णय पर लगाई मुहर

0
652

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ)

पच्छाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बार पुनः आज यहां भारी जनसमूह के साथ जी आर मुसाफिर को टिकट दिए जाने के 29 अगस्त को राजगढ़ में हुई बैठक के निर्णय पर मुहर लगाई। इतना ही नहीं साफ शब्दों में कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि तथाकथित भाजपा से पेरा शूट से पार्टी में आई नेत्री को टिकट देती है तो इसी स्थिति में पच्छाद की जनता की आवाज के साथ चलते हुए पच्छाद का पार्टी कार्यकर्ता किसी भी हद तक जाने को मजबूर हो जायेगे। जिसके लिए पार्टी हाईकमान जिम्मेदार होगी। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में नैना टिक्कर में आहूत हुई। जिसमे भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पच्छाद में कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने इस बार पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र से जी आर मुसाफिर को पार्टी का होने वाले विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाए। इस विषय में सभी ने गत माह सोशल मीडिया, एवं मीडिया में आई खबरों से पता चला कि पच्छाद कांग्रेस कमेटी को भंग किया गया है। जिसे पुनः बहाल किए जाने की भी मांग की गई है। इस अवसर पर बेली राम शर्मा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, पूर्व जिप सदस्य इंदिरा कश्यप, प्रदेश अनुसूचित जाति कांग्रेस की उपाध्यक्ष उषा तोमर, जिला प्रवक्ता दिनेश आर्य, जिला सेवा दल अध्यक्ष हरदेव राणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूनम ठाकुर, जिला सोशल मिडिया अध्यक्ष मोनी ठाकुर, ए सी सेल के अध्यक्ष हरी दास बनोल्टा, विवेक शर्मा, नरपत ठाकुर, ज्ञान गौतम, रमेश चौहान, पूर्ण ठाकुर, सुषमा शर्मा, सूर्यकांत सेवल, प्रताप वर्मा, सोहन सिंह वर्मा, मदन ठाकुर, जाति राम कमल, धर्म सिंह, रणजोत ठाकुर, सेवा दल अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर सहित भारी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here